जिम्बाब्वे के खिलाफ राहुल,मंदीप की जोड़ी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
21 जून,नई दिल्ली। दूसरे टी-20 मुकाबले में केएल राहुल और मंदीप सिंह की युवा सलामी जोड़ी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को दस विकेट से रौंद दिया। इस बड़ी जीत के साथ ही इस जोड़ी ने एक बड़ा
21 जून,नई दिल्ली। दूसरे टी-20 मुकाबले में केएल राहुल और मंदीप सिंह की युवा सलामी जोड़ी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को दस विकेट से रौंद दिया। इस बड़ी जीत के साथ ही इस जोड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन के आसान लक्ष्य के जवाब में केएल राहुल औऱ मंदीप सिंह को जोड़ी ने 13.1 ओवर में 103 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। इस 103 रन की साझेदारी की बदौलत इन दोनों ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
Trending
भारतीय क्रिकेट इतिहास का यह दूसरा मौका है जब टी-20 क्रिकेट में भारत की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले साल 2007 में हुए वर्ल्ड टी20 के में वीरेंद्र सहवाग औऱ गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ 136 रनों की साझेदारी निभाई थी। उसके बाद से कोई भी भारतयी सलामी जोड़ी 100 रन की साझेदारी नही कर पाई थी।