Cricket Image for ना विराट और ना ही रोहित, अक्षय कुमार इन दो क्रिकेटर्स के हैं तगड़े फैन (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट के दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा भले ही पूरी दुनिया के फेवरिट खिलाड़ी हैं लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दोनों खिलाड़ियों को अपना पसंदीदा क्रिकेटर नहीं मानते हैं।
अक्षय क्रिकेट के काफी शौकीन हैं और उन्हें कई मौकों पर टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए भी देखा गया है। हाल ही में जब अक्षय कुमार से उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ना तो विराट कोहली का नाम लिया और ना ही रोहित शर्मा को चुना।
अगर अक्षय के दो पसंदीदा क्रिकेटर्स की बात करें तो ये दो खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हैं। अक्षय की पसंद से विराट और रोहित के फैंस को थोड़ी नाराजगी हो सकती है लेकिन गब्बर और राहुल के फैंस काफी खुश होंगे।