IND vs SL ODI: रोहित शर्मा नहीं होंगे वनडे टीम का हिस्सा! ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम के नए कप्तान (Indian Cricket Team)
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज अगले महीने 2 अगस्त से होगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया से जुड़ी कई बड़े खबरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह कोई और टीम को लीड करता नज़र आएगा।
ODI सीरीज में कप्तान बनने की रेस में हैं ये दो खिलाड़ी
PTI की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल या शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं। आपको बता दें कि इंडिया ने अपना आखिरी ओडीआई मैच पिछले साल दिसंबर के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें टीम की कप्तानी केएल राहुल ने की थी।