इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन काफी ड्रामा देखने को मिला। पहले तो दोनों टीमों के खिलाड़ी ही आपस में भिड़ते हुए दिखे और बाद में एक पल ऐसा आया जब अंपायर कुमार धर्मसेना और केएल राहुल भी आपस में बहस करते हुए नजर आए। ये घटना तब हुई जब प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच स्लेजिंग की शुरुआत हुई।
प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट का ध्यान भंग करने के लिए उनको स्लेज करने की कोशिश की लेकिन आगे से रूट ने भी कृष्णा को करारा जवाब दिया। जब माहौल गर्मा गया तो भारत के सीनियर खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल ने भी अपने गेंदबाज़ का साथ दिया। इस बीच अंपायर कुमार धर्मसेना को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा और खिलाड़ियों को अलग करना पड़ा।
इसके बाद धर्मसेना प्रसिद्ध कृष्णा से बात करते हुए नज़र आए और ऐसा लग रहा था जैसे वो युवा तेज़ गेंदबाज़ को संयम बरतने के लिए कह रहे हों। ये साफ़ था कि प्रसिद्ध ने रूट को उकसाकर आक्रामकता बढ़ा दी थी। हालांकि, केएल राहुल इस बात से नाराज़ दिखे कि अंपायर ने सिर्फ़ भारतीय गेंदबाज़ को ही चेतावनी दी थी।