Advertisement

केएल राहुल ने किया कमाल, साल 2020 में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने का साल 2020 में शानदार फॉर्म जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबेरा के मनुका ओवल स्टेडियम में पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा।  केएल राहुल...

Advertisement
KL Rahul became the sixth Indian batsman to score 1500 T20 International runs
KL Rahul became the sixth Indian batsman to score 1500 T20 International runs (Image Credit: Twitter)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Dec 04, 2020 • 03:31 PM

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने का साल 2020 में शानदार फॉर्म जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबेरा के मनुका ओवल स्टेडियम में पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
December 04, 2020 • 03:31 PM

केएल राहुल ने 40 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान सातवां रन बनाते है राहुल ने 2020 में अपने 1000 टी-20 रन पूरे कर लिए। वह इस साल टी-20 में 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। 

Trending

राहुल के साल 2020 में 22 टी-20 पारियों में 1044 रन हो गए हैं। 

राहुल से पहले पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ही इस साल 1000 रन का आंकड़ा छूने में सफल हुए। बाबर ने इस साल अब तक खेली गई 29 पारियों में 1242 रन बनाए हैं। 

बता दें कि राहुल इस साल खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में ऑरेंज कैप विजेता रहे थे। उन्होंने आईपीएल में 14 मैचों में कुल 670 रन बटोरें। इसके अलावा साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भी उन्होंने 224 रन बनाए थे। 

इसके अलावा इस पारी के दौरान उन्होंने अपने 1500 टी-20 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह भारत के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली,रोहित शर्मा, एमएस धोनी,सुरेश रैना और शिखर धवन ने ही इससे पहले भारत के लिए यह कारनामा किया था। 

Live Score: India vs Australia, 1st T20I

Advertisement

Advertisement