बतौर सलामी बल्लेबाज राहुल ने दिखाई अपनी क्लास, IPL में विराट-गेल को पछाड़ते हुए इस मामलें में बने नंबर 1
केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 44वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल आईपीएल के इतिहास में सलामी बल्लेबाज के रूप में 4000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। राहुल से पहले ये उपलब्धि शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल और विराट कोहली हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा, राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 4000 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
IPL में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Trending
All KLass in pic.twitter.com/302XHlU5mR
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 27, 2024
शिखर धवन: 202 पारियों में 6362 रन
डेविड वॉर्नर: 162 पारियों में 5909 रन
क्रिस गेल: 122 पारियों में 4480 रन
विराट कोहली: 107 पारियों में 4041 रन
केएल राहुल: 94 पारियों में 4041 रन
44वें मैच में लखनऊ के कप्तान राहुल ने 48 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दीपक हुड्डा ने 31 गेंद में 7 चौको की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल और दीपक ने तीसरे विकेट के लिए 115 (62) रन जोड़े। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट संदीप शर्मा लेने में कामयाब रहे। एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ।
Also Read: Live Score
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रियान पराग, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुश कोटियन।