Advertisement

डैब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने केएल राहुल

11 जून, नई दिल्ली। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए केएल राहुल ने अपने डेब्यू वन डे मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केएल राहुल डैब्यू वन

Advertisement
डैब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने केए राहलु
डैब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने केए राहलु ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 11, 2016 • 07:53 PM

11 जून, नई दिल्ली। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए केएल राहुल ने अपने डेब्यू वन डे मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केएल राहुल डैब्यू वन डे मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 11, 2016 • 07:53 PM

यही नही राहुल ये कारनामा करने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज हैं। 

Trending

राहुल विदेशी जमीन पर अपने पहले ही मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में रॉबिन उथप्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली थी।  

भारतीय पारी की शुरूआत करने उतरे केएल राहुल के इस शानदार शतक की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया। राहुल ने 115 गेदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। दूसरे छोर से अंबाती रायूडू ने राहुल का बाखूबी साथ निभाया औऱ नाबाद 62 रन की पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़े।

अपने पहले मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज)- 148 रन

कोलिन इंग्राम (साउथ अफ्रीका)- 124 रन

मार्क चैपमैन (हॉंगकॉंग) -  124* रन

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) - 122* रन

एंडी फ्लावर ( जिम्बाब्वे) -  115* रन

फिलिप ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया) – 112 रन

रॉब निकोल (न्यूजीलैंड) - 108* रन

माइकल लंब (साउथ अफ्रीका) – 106 रन

डेनिस एमिस (इंग्लैंड) – 103 रन

सलीम इलाही (पाकिस्तान) –  102* रन

लोकेश राहुल (भारत) – 100* रन

Advertisement

TAGS
Advertisement