डैब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने केए राहलु ()
11 जून, नई दिल्ली। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए केएल राहुल ने अपने डेब्यू वन डे मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केएल राहुल डैब्यू वन डे मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
यही नही राहुल ये कारनामा करने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज हैं।
राहुल विदेशी जमीन पर अपने पहले ही मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में रॉबिन उथप्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली थी।