Advertisement
Advertisement
Advertisement

केएल राहुल ने शतक ठोककर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, T20 में ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

लखनऊ सुपर जांयंट्स के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार (24 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। राहुल ने 62 गेंदों का सामना कर 12 चौकों और 4...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 24, 2022 • 21:53 PM
केएल राहुल ने शतक ठोककर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, T20 में ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले क्रि
केएल राहुल ने शतक ठोककर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, T20 में ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले क्रि (Image Source: Google)
Advertisement

लखनऊ सुपर जांयंट्स के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार (24 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। राहुल ने 62 गेंदों का सामना कर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए और नाबाद पवेलियन लौटे। इसके साथ ही उनके नाम कुछ खास रिकॉर्ड दर्ज हो गए। 

एक टीम के खिलाफ तीन शतक 

Trending


राहुल दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ तीन शतक जड़े हैं। उन्होंने इस आईपीएल सीजन ही मुंबई के खइलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में 60 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए थे। इससे पहले 2019 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ राहुल ने 64 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए थे। 

आईपीएल की बात की जाए तो क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स, विराट कोहली ने गुजरात लायंस और डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ दो-दो शतक जड़े हैं।

छोड़ा विराट कोहली को पीछे

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 शतक जड़ने के मामले में केएल राहुल संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल इस फॉर्मेट में अब तक छह शतक जड़ चुके हैं, जिसमें उन्होंने आईपीएल में चार शतक जड़े हैं भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाए हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा ने ही भारत के लिए इस फॉर्मेट में छह शतक जड़े हैं। विराट कोहली पांच शतक के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

बतौर कप्तान भी कमाल

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बतौर कप्तान आईपीएल में एक टीम के खिलाफ दो शतक जड़ने वाले राहुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कोहली ने ही कारनामा किया था। उन्होंने आरसीबी की कप्तानी करते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ दो शतक जड़े थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement