KL Rahul Bows Down Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की स्थिति मज़बूत कर ली। यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswa) ने इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट में शानदार 101 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल(Shubman Gill) ने नाबाद 127 रन ठोके। वहीं, ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने भी अर्धशतक लगाया और दिन का अंत होने तक भारत को 359/3 के स्कोर पर पहुंचने में मदद की।
जायसवाल और शुभमन के शतकों के बाद उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी स्टंप तक अपना विकेट बचाए रखा और 102 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। दिन के अंतिम सत्र में पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर फैंस तो उनके मुरीद बने ही लेकिन राहुल भी पंत के फैन हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले दिन भारत के शानदार प्रदर्शन पर ड्रेसिंग रूम का प्रतिक्रियाओं का एक वीडियो साझा किया।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गिल और पंत दिन का खेल खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं, सभी खिलाड़ी इनको शाबाशी देते हुए नजर आते हैं। इस दौरान गिल की पीठ थपथपाने के बाद राहुल ने पंत के सामने आते ही उनके सामने हाथ जोड़ लिए जो कि ये बताने के लिए काफी था कि दिन के आखिरी सेशन में पंत ने कैसी बल्लेबाजी की। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Straight from the #TeamIndia Dressing Room after the end of an exciting Day 1 at Headingley#ENGvIND pic.twitter.com/oj4kWMSbeW