KL Rahul (Twitter)
11 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने माउंट मॉन्गानुई के बे ओवल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। कीवी टीम को सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए 297 रन बनाने हैं।
भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए औऱ 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल के वनडे करियर का यह चौथा शतक है।
इसके साथ ही राहुल भारत के लिए सबसे तेज 4 वनडे शतक मारने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 31 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंन 36वीं पारी में चौथा वनडे शतक जड़ा था।