दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बुधवार (21 मई) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन की पारी खेली। राहुल भले ही इस मुकाबले में फ्लॉप रहे हों, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन
इस मुकाबले के बाद वानखेड़े स्टेडियम में राहुल के 537 रन हो गए हैं। वह आईपीएल में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 534 रन बनाए हैं।
Most Away runs at single venue in IPL
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 21, 2025
537* – KL Rahul at Wankhede
534 – Virat Kohli at Delhi
496 – Virat Kohli at Wankhede
486 – Virat Kohli at Hyderabad
483 – Rohit Sharma at Kolkata pic.twitter.com/PPUCcrYl7S