Advertisement

IPL 2025: 11 रन पर आउट होकर भी केएल राहुल ने रचा इतिहात, तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बुधवार (21 मई) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 6 गेंदों में 2 चौकों...

Advertisement
IPL 2025: 11 रन पर आउट होकर भी केएल राहुल ने रचा इतिहात, तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड
IPL 2025: 11 रन पर आउट होकर भी केएल राहुल ने रचा इतिहात, तोड़ दिया कोहली का विराट रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2025 • 02:17 PM

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बुधवार (21 मई) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन की पारी खेली। राहुल भले ही इस मुकाबले में फ्लॉप रहे हों, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2025 • 02:17 PM

एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन

इस मुकाबले के बाद वानखेड़े स्टेडियम में राहुल के 537 रन हो गए हैं। वह आईपीएल में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 534 रन बनाए हैं। 

सातवीं बार 500 रन

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सातवीं बार उन्होंने यह कारनामा कर डेविड वॉर्नर की बराबरी की। इस लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर है। 

मौजूदा सीजन में राहुल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, उन्होंने 12 मैच में 56 की औसत से 504 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 112 रन रहा।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में दिल्ली को मुंबई को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली 18.2 ओवर में 121 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

Advertisement
Advertisement