India vs England 1st Test: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ कप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
राहुल ने सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और खास रिकॉर्ड बना लिया। SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
बतौर ओपनर राहुल ने SENA में 42वीं पारी में नौंवा पचास प्लस स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में उन्होंने मुरली विजय और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की है। पहले नंबर पर सुनील गानस्कर हैं, जिन्होंने SENA में 19 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
Most 50+ in SENA Tests
— (@Shebas_10dulkar) June 23, 2025
(Indian Openers)
19 - Gavaskar (57 Inngs)
9 - (42 Inngs)*
9 - Vijay (42 Inngs)
9 - Sehwag (49 Inngs)
7 - Gambhir (25 Inngs)#ENGvIND pic.twitter.com/olQ5OuRtd0