Advertisement

शिखर धवन नहीं केएल राहुल होंगे कप्तान, ज़िम्बाब्वे टूर के लिए फिट घोषित

जिम्बाब्वे टूर के लिए केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया गया है और वो कप्तानी करते हुए भी दिखेंगे।

Advertisement
Cricket Image for शिखर धवन नहीं केएल राहुल होंगे कप्तान, ज़िम्बाब्वे टूर के लिए फिट घोषित
Cricket Image for शिखर धवन नहीं केएल राहुल होंगे कप्तान, ज़िम्बाब्वे टूर के लिए फिट घोषित (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 11, 2022 • 09:36 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने केएल राहुल को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए हरी झंडी दे दी है। बीसीसीआई ने ये भी घोषणा की है कि इस सीरीज में शिखर धवन नहीं बल्कि केएल राहुल कप्तान की भूमिका में दिखेंगे। हालांकि, शिखर धवन को जिम्बाब्वे दौरे पर उपकप्तान की भूमिका दी गई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 11, 2022 • 09:36 PM

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज़ में बताया, “बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने केएल राहुल का आकलन किया है और उन्हें जिम्बाब्वे में आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने के लिए मंजूरी दे दी है। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है और शिखर धवन को उप कप्तान नियुक्त किया है।

Trending

राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए भी भारत की टीम में चुना गया था, लेकिन कोविड -19 पॉज़ीटिव पाए जाने की वजह से वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। वो इससे पहले कमर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की पांच मैचों की घरेलू सीरीज से भी चूक गए थे। चोट और फिटनेस के साथ राहुल के संघर्ष के कारण वो इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के समापन के बाद से भारत के 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों से चूके हैं।

उन्होंने आखिरी बार मई में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक मैच खेला था और फरवरी के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। 30 वर्षीय सलामी बल्लेबाज पहले से ही भारत की 2022 एशिया कप टीम में शामिल है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

Advertisement

Advertisement