लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से आखिरी गेंद पर आईपीएल मुकाबला जीतने के बाद कहा कि शुरूआत में 2-3 विकेट गंवाने के बाद थोड़ा संभल कर खेलना पड़ता है। राहुल इस मैच में 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हुए और टीम को संकट में छोड़ गए। हालांकि मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और आयुष बदौनी ने निचले मध्य क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु से आखिरी गेंद पर जीत छीन ली।
राहुल ने मैच में अपनी धीमी बल्लेबाजी का बचाव करते हुए कहा,"यह मैच शानदार रहा। इस मैदान पर मैंने काफी खेला है। यह शायद उन मैदानों में से है,जहां कई बार हमने अंतिम गेंद पर मैच को फिनिश होते देखा है। हमें पहले से पता था कि जब आप 210 से ज्य़ादा का स्कोर चेज कर रहे हो तो आपको आक्रामक शॉट खेलना होगा लेकिन शुरूआत में 2-3 विकेट गंवाने के बाद थोड़ा संभल कर खेलना पड़ता है। मैं ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं। अगर मैं ज्यादा रन बनाऊं तो स्ट्राइक रेट में भी सुधार होगा।"
राहुल ने कहा, "कुछ एक मैच इस सीजन हमने मुश्किल पिच पर खेले हैं। टी20 क्रिकेट में नंबर 5-6-7 काफी महत्वपूर्ण है और वहां हमारे बल्लेबाजों ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की है। आयुष काफी अच्छा कर रहा है। उसने पिछले साल भी बढ़िया प्रदर्शन किया था।"