KL राहुल ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर एक आसान कैच छोड़ा, लेकिन हैरानी तब हुई जब उन्होंने खुद जडेजा से ही शिकायत कर डाली। लेकिन रिप्ले में कुछ और ही कहानी सामने आई, कैच छूटा जरूर, पर गलती जडेजा की निकली।
रविवार, 6 जुलाई को एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में शुभमन गिल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। लेकिन मैच के बीच एक मजेदार और हैरान कर देने वाला पल भी देखने को मिला जब KL राहुल ने कैच छोड़ने के बाद उल्टा जडेजा से ही नाराज़गी जाहिर कर दी।
हुआ यूं कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट चाहिए थे। 57वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने लेग स्टंप के बाहर एक टर्निंग गेंद फेंकी। बल्लेबाज़ ब्राइडन कार्स डिफेंस में थे, लेकिन गेंद उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप की तरफ गई जहां KL राहुल खड़े थे। गेंद उनके बाईं ओर आई, लेकिन राहुल ने उसे देर से देखा और कैच पकड़ने में चूक गए। पूरा भारतीय डगआउट हैरान था, और राहुल भी नाराज़ नज़र आए। उन्होंने तुरंत ही नाराज़गी भरे अंदाज़ में जडेजा की ओर देखा, जैसे कोई गलती उनसे हो गई हो।