आईपीएल का 14वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है। इस चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले से ही प्लेऑफ में जगह बना ली है और चौथे स्थान के लिए पंजाब किंग्स, केकेआर, राजस्थान और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
पंजाब की टीम को अपने पहले पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम के कप्तान केएल राहुल भले ही टीम के लिए रन बना रहे हैं लेकिन उनकी कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उनकी कप्तानी के बारे में बात करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेट अजय जडेजा ने कहा कि राहुल के पास भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह शांत रहने की कला तो है लेकिन उनके पास कप्तान के गुर नहीं है।
जडेजा ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा,"अगर आप केएल राहुल को देखें तो ये पिछले दो सालों से टीम के कप्तान हैं लेकिन मुझे कभी भी उनके अंदर कप्तान वाली भावना नहीं दिखी। जब इनकी टीम खराब प्रदर्शन करती है या अच्छा प्रदर्शन करती है तो हम कभी भी उनके बारे में बात नहीं करते। जो टीम आज खेल रही है, आपको देखकर लगता है कि केएल राहुल ने ये बदलाव किए होंगे।"