Advertisement
Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा के अनुसार, विराट कोहली के बाद केएल राहुल बनेंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली की जगह लेने के लिए केएल राहुल आदर्श उम्मीदवार हैं। कोहली ने 2014 के अंत में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 15, 2020 • 15:26 PM
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team (Twitter)
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली की जगह लेने के लिए केएल राहुल आदर्श उम्मीदवार हैं। कोहली ने 2014 के अंत में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी, 2017 में बीसीसीआई ने उन्हें वनडे और टी-20 टीम की भी कमान सौंपी थी। 

आकाश के अनुसार जब भी कोहली कप्तानी छोड़ेंगे, तो टीम की कमान संभालने के लिए राहुल सबसे अच्छा विकल्प रहेंगे। साल 2014 में एमएस धोनी के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान ही राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।  

Trending


आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अगले कप्तान को लेकर पूछे गए एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

आकाश ने कहा,“ मुझे उम्मीद है कि उनकी कप्तानी अच्छी होगी। दरअसल, हमें उनकी कप्तानी का अंदाजा हो जाएगा कि वह किस तरह से खेल को चलाते हैं और किस रणनीति का इस्तेमाल करते हैं।  अगर हम कोहली और रोहित को देखते हैं, तो वह एक ही आयु वर्ग के हैं  और एक समय ऐसा आएगा जब आपको लगेगा कि उनकी कप्तानी में कुछ कमाल नहीं रहा।”

“ जैसे एक समय में एमएस धोनी ने कोहली को कप्तानी सौंपी थी,ऐसे ही समय आएगा विराट कोहली किसी दूसरे को टीम की कमान देंगे। जब भी वह ऐसा करेंगे, तो यह संभव है कि राहुल इस लाइन में सबसे पहले उम्मीदवार होंगे।”

बता दें कि राहुल 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उन्हें टीम से अलग हो चुके रवितंद्रन अश्विन की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Cricket Scorecard

Advertisement