आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है और ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग का संयोजन बनाने की कोशिश कर रही है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 17 अक्टूबर को है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
ब्रेट ली ने कहा है कि भारत को अपनी बल्लेबाजी केएल राहुल के इर्द गिर्द बुननी चाहिए। ब्रेट ली ने कहा कि अगर केएल राहुल अपनी लय में बल्लेबाजी करते रहे तो टीम के कप्तानी विराट कोहली पर से दबाव हटेगा। पंजाब किंग्स के कप्तान ने आईपीएल 2021 में 13 मैचों में कुल 626 रन बनाएं है।
फॉक्स स्पोर्ट्स. कॉम से बात करते हुए ब्रेट ली ने कहा,"मैंने पहले ही कहा था कि केएल राहुल टूर्नामेंट में अच्छा रन बनाएंगे। वो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके आए हैं। वो भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में पिलर होंगे और पूरी टीम उनके आसपास अपनी पारी को बुनेगी। ऐसा करने कोहली पर से भी रन बनाने का दबाव हटेगा।"