ऋषभ पंत की जगह 35 साल के पुजारा कैसे बन गए उपकप्तान? केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी
बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में भारत के कप्तान केएल राहुल ने उप-कप्तान चुनने के लिए मापदंड पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। चेतेश्वर पुजारा उपकप्तान हैं।
भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लगभग टीम इंडिया से ड्रॉप हो चले थे लेकिन आज के टाइम में उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान बना दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बनाए जाने के बाद चयन समिति की आलोचना भी की गई कि आप कैसे ऋषभ पंत के टीम में होने के बावजूद बुजुर्ग चेतेश्वर पुजारा को टीम का उपकप्तान बना दिए।
बांग्लादेश के खिलाफ अपकमिंग दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को चोटिल रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तान बनाए गए हैं वहीं पुजारा उपकप्तान। केएल राहुल ने उप-कप्तान चुनने के 'मापदंड' पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने कहा, 'मैं कम से कम ये नहीं जानता कि ऐसा करने का मापदंड क्या है, जिसे भी चुना जाता है आप खुद को अपनी पीठ थपथपाते हैं।'
Trending
केएल राहुल ने आगे कहा, 'यहां तक कि मेरे लिए भी जब मुझे उपकप्तान बनाया गया तब मैं खुश था आप पर टीम की जिम्मेदारी होती है। यह वास्तव में ज्यादा नहीं बदलती है, हर कोई अपनी भूमिका और जिम्मेदारी जानता है और टीम उनके योगदान की कितनी सराहना करती है। ऋषभ और पुजारा दोनों हमारे लिए शानदार रहे हैं और कई हमें मैच जितवाया है। इतना ज्यादा सोचता नहीं है जो है वो है। हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ते हैं।'
India's Stand In Captain KL Rahul Ahead Of the Test Series Against Bangladesh!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 12, 2022
.
.#Cricket #indiancricket #BANvIND #teamindia #Bangladesh #WTC #KLRahul #RohitSharma pic.twitter.com/cU1PQVqJWs
यह भी पढ़ें: कुक ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, सचिन तेंदुलकर को नहीं दी टीम में जगह
बता दें कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर को मीरपुर के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया वनडे सीरीज में 2-1 से हारकर आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी है। भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 6 टेस्ट मैचों में 5 जीतने हैं।