Advertisement

'ये अवॉर्ड SKY को मिलना चाहिए', मैच के बाद केएल राहुल ने जीता दिल

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी है।

Advertisement
Cricket Image for 'ये अवॉर्ड SKY को मिलना चाहिए', मैच के  बाद केएल राहुल ने जीता दिल
Cricket Image for 'ये अवॉर्ड SKY को मिलना चाहिए', मैच के बाद केएल राहुल ने जीता दिल (Kl Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 03, 2022 • 11:18 AM

भारत साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 277.27 की स्ट्राइक रेट से 61 रन ठोके, वहीं दूसरी तरह केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 203.57 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। सूर्य का स्ट्राइक रेट और रन दोनों ही केएल राहुल से बेहतर थे, लेकिन इसके बावजूद मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड केएल राहुल को मिला। इस अवॉर्ड को लेने के बाद केएल राहुल थोड़े हैरान नज़र आए जिसके बाद उनका जवाब सभी फैंस का दिल जीत गया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 03, 2022 • 11:18 AM

दरअसल, केएल राहुल ने खुद यह माना है कि इस मैच के 'प्लेयर ऑफ द मैच' वो नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं कि मुझे यह अवॉर्ड मिल रहा है। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव को यह मिलना चाहिए। उसने ही गेम बनाया था।' राहुल का बयान सुनकर उनसे बात कर रहे हर्षा भोगले भी हैरान रह गए जिसके बाद उन्होंने केएल राहुल से कहा कि आपको यह अवॉर्ड मिला क्योंकि आपने ओपनिंग करते हुए काफी अच्छी पारी खेली जो कि काफी कठिन हैं।

Trending

हालांकि यह सुनकर भी केएल राहुल ने अपना जवाब बिल्कुल नहीं बदला। राहुल आगे बोले, 'मैंने मिडिल ऑर्डर में कुछ मुकाबलों में बल्लेबाज़ी की हैं। मुझे लगता है कि उस पॉजिशन पर बल्लेबाज़ी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता हैं। वो भी काफी चैलेंजिग होता है।' बता दें कि केएल राहुल वनडे में भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर(नंबर 4) में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौतरलब है कि इस मैच में एक शतकीय पारी भी देखने को मिली थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर की। मिलर ने मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ छक्के चौको की बरसात करते हुए 47 गेंदों पर 106 रन ठोके थे। मिलर के बैट से 225.53 की स्ट्राइक रेट से रन निकले थे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 8 चौके और 7 बड़े छक्के लगाए थे।

Advertisement

Advertisement