Advertisement

AUS vs IND : टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, ट्वीट करके जाहिर की अपनी निराशा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी ( गुरुवार) से खेला जाना है। एकतरफ भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से गुजर रही है।  भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल...

Advertisement
kl rahul says gutted to be leaving the indian team against australia for test series
kl rahul says gutted to be leaving the indian team against australia for test series (Image Credit : Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 06, 2021 • 03:24 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी ( गुरुवार) से खेला जाना है। मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से गुजर रही है और हर गुजरते मैच के साथ ये सूची बढ़ती ही जा रही है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 06, 2021 • 03:24 PM

भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल खिलाड़ियों की इस सूची में शामिल होकर भारत लौट रहे हैं लेकिन टीम इंडिया का साथ छोड़ने से पहले उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की है। राहुल ने कहा है कि आखिरी दोनों टेस्ट मैचों से बाहर होकर और टीम का साथ छोड़कर वो बहुत निराशा महसूस कर रहे हैं।

Trending

राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीम का साथ छोड़कर निराशा महसूस हो रही है, लेकिन बाकी बचे दो टेस्ट के लिए साथियों को शुभकामनाएं।’

ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि राहुल को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा सकता था लेकिन उससे पहले ही वो चोटिल हो गए। बीसीसीआई बयान के मुताबिक, राहुल स्वदेश लौटेंगे और बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट से उबरने के लिए रिहैब करेंगे। इस दौरे पर भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान रही है। मोहम्मद शमी और उमेश यादव पहले ही चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। कप्तान विराट कोहली पहले बच्चे के जन्म के चलते पहले टेस्ट मैच से बाद ही वापस भारत लौट आए थे। 

बता दें कि चार टेस्ट मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया औऱ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी

Advertisement

Advertisement