भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी ( गुरुवार) से खेला जाना है। मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से गुजर रही है और हर गुजरते मैच के साथ ये सूची बढ़ती ही जा रही है।
भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल खिलाड़ियों की इस सूची में शामिल होकर भारत लौट रहे हैं लेकिन टीम इंडिया का साथ छोड़ने से पहले उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की है। राहुल ने कहा है कि आखिरी दोनों टेस्ट मैचों से बाहर होकर और टीम का साथ छोड़कर वो बहुत निराशा महसूस कर रहे हैं।
राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीम का साथ छोड़कर निराशा महसूस हो रही है, लेकिन बाकी बचे दो टेस्ट के लिए साथियों को शुभकामनाएं।’
Gutted to be leaving the team, but wishing the boys all the luck for the remaining two Tests
— K L Rahul (@klrahul11) January 6, 2021