8 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी फैलाने वाले भारतीय बल्लेबाज केएस राहुल ने भारत के लिमिटेड ओवर कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। केएल राहुल ने धोनी के दुनिया का अब तक का बेस्ट कप्तान बताया है। वहीं टेस्ट कप्तान विराट कोहली को जोशीला और जज्बाती कप्तान बताया है। झटका: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच टला, क्रिकेट प्रेमी नाराज
केएल राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अंजिक्या रहाणे ने ही उनसे ज्यादा रन बनाए थे क्योंकि उन्होंने एक टेस्ट ज्यादा खेला था। टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी
इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में खेले गए पहली टी-20 मुकाबले में एतेहासिक पारी खेलते हुए शतक लगाया और रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के करीब ले गए थे। हालांकि भारत 1 रन से यह मुकाबला हार गया था। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगी सर पर गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती