आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 199 रनों पर ढेर हो गई जवाब में भारत ने भी अपने 3 विकेट सिर्फ 2 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97 नाबाद) ने शानदार साझेदारी करके भारतीय पारी को संभाला और जीत तक पहुंचाने का काम किया।
विराट कोहली तो शतक से चूक गए लेकिन केएल राहुल के पास शतक बनाने का मौका था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और विनिंग रन बनाने के बावजूद उनका रिएक्शन सारी कहानी बयां कर रहा था। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो विनिंग शॉट लगाने के बाद घुटनों पर बैठ जाते हैं।
दरअसल, इसकी वजह ये थी कि मैच में भारत को जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी और राहुल अभी भी अपने शतक से 9 रन दूर थे। उनका शतक तभी संभव था यदि वो पहले चौका और उसके बाद छक्का मार देते लेकिन उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का मार दिया और उनका शतक लगाने का सपना धरा का धरा रह गया और यही कारण था कि वो विनिंग शॉट लगाने के बावजूद कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए। हालांकि, टीम की जीत के बाद स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई और वो भी मुस्कुराने लगे। उनके इस शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।