लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार (24 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा। राहुल ने 62 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले 12 चौके और 4 छक्के निकले। अपनी पारी में राहुल ने तेज शॉट खेला, जिसपर गेंदबाज और अंपायर को गेंद लगने से बच गई।
जयदेव उनादकट द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर की आखिरी तीन गेंद राहुल ने लगातार तीन चौके जड़े। उनादकट ने पांचवीं गेंद स्टंप की लाइन में फुल गेंद डाली, जिसपर राहुल ने विकेट की सीधाई में करारा शॉट खेला। गेंद इतन तेज थी कि बचने के लिए गेंदबाज और अंपायर को झुकना पड़ा।
लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे कीरोन पोलार्ड ने गेंद रोकने की कोशिश की, लेकिन वह थोड़ा दूर रह गए। गेंद से बचने के बाद उनादकट थोड़ी देर तक झुककर बैठे रहे।
— Rishobpuant (@rishobpuant) April 24, 2022