के एल राहुल ने ट्विटर पर फैन्स से लिया पंगा, दोनों के बीच हुई वाद- विवाद, जरूर जानें
28 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक बनाया लेकिन एक गैर जिम्मेदाराना
28 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक बनाया लेकिन एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर वह आउट हुए। दूसरी पारी में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। राहुल की फॉर्म को लेकर ट्विटर पर एक फैन पर उन पर निशाना साधा जिसका उन्होंने बराबर जवाब दिया। अगले टेस्ट मैच से बाहर हुआ कप्तान, यह नया दिग्गज बना कप्तान
दरअसल हुआ ये कि मंगलवार (28 फरवरी) को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर कि जिसमें वह दिखा रहे थे कि उन्हें भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फॉलो किया है।
केएल राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा " दिन की क्या शानदार शुरूआत हुए, लैजेंड रविचंद्रन अश्विन ने मुझे ट्विटर पर फॉलो किया है, धन्य हो गया..
इस पर एक शख्स ने उन्हें री-ट्वीट करके हुए लिखा कि " ये सब छोड़ो, रन कैसे बने उस पर ध्यान दे"।
Trending
जानिए केएल राहुल ने क्या जबाव दिया आगे क्लिक करके
BREAKING: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मैच से बाहर हुआ भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी
इसका करारा जवाब देते हुए केएल राहुल ने लिखा “ भाई प्लीज आइए और सिखाइए। मुझे विश्वास है कि आपको पता है कैसे बनाते हैं रन।“ गौरतलब है कि पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 333 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम के कई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं को शिकार हुए थे।
Plz come and teach us bhai. Im sure aapko pata hain kaise banate hain runs. https://t.co/KyiuAWFusz
— K L Rahul (@klrahul11) February 28, 2017