KL Rahul stats: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भले ही टीम इंडिया ने 2-0 से जीत ली हो लेकिन, केएल राहुल के फ्लॉप शो ने एक बार फिर से फैंस और क्रिकेट पंडितों को हैरान किया है। केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं बावजूद इसके प्लेइंग इलेवन में लगातार उन्हें मौके मिल रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ अपनी खराब बैटिंग पर बोलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने कहा था, 'हां निश्चित तौर पर इस सीरीज में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मैं इसे स्वीकार करता हूं। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वो काम नहीं आया।' हालांकि, अगर केएल राहुल के प्रदर्शन पर गौर करें तो पाएंगे कि केवल इस सीरीज में ही नहीं बल्कि लंबे टाइम से उनका बल्ला खामोश रहा है।
साल 2022 में केएल राहुल के बल्ले से 20.83 की बेहद खराब औसत से महज 125 रन निकले हैं। साल 2018 से अगर टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के प्रदर्शन पर गौर करें तो पाएंगे कि साल 2021 को छोड़ दें तो लगभग 4-5 सालों से केएल राहुल फ्लॉप ही रहे हैं। साल 2018 में केएल राहुल के बल्ले से 22.28 की औसत से 468 रन निकले।
Another failure for KL Rahul and it's not new anymore#INDvBAN pic.twitter.com/f2hoQhoAgM
— Rishikesh Kumar (@RishikeshViews) December 16, 2022