Advertisement

केएल राहुल बाकी टीम इंडिया से पहले जाएंगे इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम के खिलाफ खेलेंगे

भारतीय टेस्ट बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) 6 जून से नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले फर्स्ट क्लास मैच में इंडिया ए के लिए खेलेंगे। राहुल सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। राहुल इंग्लैंड के खिलाफ...

Advertisement
केएल राहुल बाकी टीम इंडिया से पहले जाएंगे इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम के खिलाफ खेलेंगे
केएल राहुल बाकी टीम इंडिया से पहले जाएंगे इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम के खिलाफ खेलेंगे (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 30, 2025 • 01:47 PM

भारतीय टेस्ट बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) 6 जून से नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले फर्स्ट क्लास मैच में इंडिया ए के लिए खेलेंगे। राहुल सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने सिलेक्टर्स को सूचित कर दिया है कि वह दूसरे फर्स्ट क्लास मैच के लिए वह उपलब्ध हैं। बता दें कि राहुल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 30, 2025 • 01:47 PM

बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा,“ वह (राहुल) सोमवार को रवाना होंगे और इंडिया ए टीम के लिए दूसरा वॉर्मअप मैच खेलेंगे। वह सीनियर टीम का हिस्सा हैं और जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इस मुकाबलों से उन्हें मैच टाइम और मैच प्रैक्टिस मिलेगी। ”

हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच 30 मई से कैंटबरी में खेलेगी। दूसरे मैच के बाद 13 जून भारतीय टीम के बीच इंट्रा स्कावड मुकाबला भी खेला जाएगा। बता दें कि भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरूआत 20 जून से होगी। 

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच में 30.66 की औसत से 255 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक जड़े। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 26 और 77 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद रोहित शर्मा को अपनी बल्लेबाजी पोजिशन बदलकर ओपनिंग की जगह नंबर 6 पर पर उतरना पड़ा था। 

राहुल ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में उनका अनुभव टीम के लिए अहम रहेगा। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने  इंग्लैंड में 9 मैच में 34.11 की औसत से 614 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और अर्धशतक शामिल है।

Advertisement
Advertisement