भारतीय टेस्ट बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) 6 जून से नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले फर्स्ट क्लास मैच में इंडिया ए के लिए खेलेंगे। राहुल सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने सिलेक्टर्स को सूचित कर दिया है कि वह दूसरे फर्स्ट क्लास मैच के लिए वह उपलब्ध हैं। बता दें कि राहुल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा,“ वह (राहुल) सोमवार को रवाना होंगे और इंडिया ए टीम के लिए दूसरा वॉर्मअप मैच खेलेंगे। वह सीनियर टीम का हिस्सा हैं और जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इस मुकाबलों से उन्हें मैच टाइम और मैच प्रैक्टिस मिलेगी। ”
हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।