बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 404 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस तरह टीम इंडिया को 254 रनों की भारी भरकम लीड मिल गई। इस लीड को और आगे बढ़ाने के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर उतरी।
इस मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल से फैंस को दूसरी पारी में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो दूसरी पारी में भी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर गए। केएल राहुल ने दूसरी पारी मेें 62 गेंदों का सामना किया और 37 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 23 रन बनाए। राहुल इससे पहले पहली पारी में भी 54 गेंदों में 22 रन ही बना पाए थे।
इन दोनों पारियों में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 41 का भी नहीं था और मैच से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बड़ी बातें हांकते हुए कहा था कि उनकी टीम अग्रेसिव क्रिकेट खेलेगी लेकिन जब कप्तान ही इतना स्लो खेलेगा तो आप बाकी टीम से क्या ही उम्मीद करोगे। यही कारण है कि टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में बेशक मज़बूत स्थिति में हो लेकिन राहुल इस समय भयंकर ट्रोल हो रहे हैं।