Advertisement

'केएल राहुल ने 37 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन', फैंस ने मीम्स बनाकर किया भयंकर ट्रोल

केएल राहुल पिछले काफी मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भी वो नहीं चले जिसके बाद फैंस उन्हें भयंकर ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'केएल राहुल ने 37 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन', फैंस ने मीम्स बनाकर किया भयंकर ट्रो
Cricket Image for 'केएल राहुल ने 37 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन', फैंस ने मीम्स बनाकर किया भयंकर ट्रो (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 16, 2022 • 01:42 PM

बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 404 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस तरह टीम इंडिया को 254 रनों की भारी भरकम लीड मिल गई। इस लीड को और आगे बढ़ाने के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर उतरी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 16, 2022 • 01:42 PM

इस मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल से फैंस को दूसरी पारी में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो दूसरी पारी में भी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर गए। केएल राहुल ने दूसरी पारी मेें 62 गेंदों का सामना किया और 37 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 23 रन बनाए। राहुल इससे पहले पहली पारी में भी 54 गेंदों में 22 रन ही बना पाए थे।

Trending

इन दोनों पारियों में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 41 का भी नहीं था और मैच से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बड़ी बातें हांकते हुए कहा था कि उनकी टीम अग्रेसिव क्रिकेट खेलेगी लेकिन जब कप्तान ही इतना स्लो खेलेगा तो आप बाकी टीम से क्या ही उम्मीद करोगे। यही कारण है कि टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में बेशक मज़बूत स्थिति में हो लेकिन राहुल इस समय भयंकर ट्रोल हो रहे हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

राहुल पिछले काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और अब फैंस का मानना है कि वो टीम इंडिया पर बोझ बनते जा रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से राहुल को ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement