आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को 14 रन से हराकर दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में आऱसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 207 रन बनाए थे और लखनऊ की टीम को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि, अफसोस केएल राहुल की टीम 14 रन दूर रह गई।
इस मैच में लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर अच्छी बैटिंग की और आउट होने से पहले 58 गेंदों में 79 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 136 का ही रहा जिस पर फैंस काफी सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं केएल राहुल की टीम 208 रन चेज़ कर रही थी लेकिन राहुल ने धीमी गति से खेलते हुए 43 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की।
शुरुआत में केएल राहुल की गाड़ी जिस धीमी गति से दौड़ रही थी अंत में वही लखनऊ की हार का कारण भी बनी। सोशल मीडिया पर भी राहुल फिलहाल विलेन बन चुके हैं और फैंस उन्हें अलग-अलग तरह से ट्रोल किए जा रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि हर सीज़न में वो सिर्फ ऑरेंड कैप के लिए खेलते हैं।