'मैंने 600 रन बनाए, बाकी हार जीत लगी रहती है', लखनऊ की हार के बाद केएल राहुल हुए ट्रोल
KL Rahul trolled after scoring slow fifty against rcb in eliminator : आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल ने अर्द्धशतक लगाया लेकिन उनकी धीमी पारी को देखकर फैंस काफी भड़के हुए हैं।
आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को 14 रन से हराकर दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में आऱसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 207 रन बनाए थे और लखनऊ की टीम को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि, अफसोस केएल राहुल की टीम 14 रन दूर रह गई।
इस मैच में लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर अच्छी बैटिंग की और आउट होने से पहले 58 गेंदों में 79 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 136 का ही रहा जिस पर फैंस काफी सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं केएल राहुल की टीम 208 रन चेज़ कर रही थी लेकिन राहुल ने धीमी गति से खेलते हुए 43 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की।
Trending
शुरुआत में केएल राहुल की गाड़ी जिस धीमी गति से दौड़ रही थी अंत में वही लखनऊ की हार का कारण भी बनी। सोशल मीडिया पर भी राहुल फिलहाल विलेन बन चुके हैं और फैंस उन्हें अलग-अलग तरह से ट्रोल किए जा रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि हर सीज़न में वो सिर्फ ऑरेंड कैप के लिए खेलते हैं।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
जबकि एक फैन ने राहुल पर तंज कसते हुए उनकी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मैंने इस सीज़न में 600 रन बना लिए हैं, बस मैं खुश हूं। हार और जीत लगी रहती है।' आइए आपको भी दिखाते हैं कि फैंस किस तरह से राहुल पर भड़ास निकाल रहे हैं।
One man can bring LSG down !!
— The Dude (@PuntingDude) May 25, 2022
And that’s fuc*king KL Rahul himself!#LSGvRCB pic.twitter.com/VbBoPeNDGt
Kl Rahul's almost played 10 overs of the game and scored just 79 runs , that ruins the game for #LSG . AS I said earlier Rahul is scoring runs ,but he is not a match winner . Congratulations #Rcb . Just 2 more steps to lift the trophy. pic.twitter.com/QPKEyijxoa
— Jaya Prakash (@JayaPra009) May 25, 2022
KL Rahul : I have scored 600+ runs this season and I'm done. Wining and loosing is not in our hands.
— Jyran (@Jyran45) May 25, 2022
Good Night https://t.co/4eIUbr49NU pic.twitter.com/NOLwrW7wCX
We need this type of players in T20 not like Statpadder KL Rahul pic.twitter.com/qLtcxIlzXd
— HeyYa (@I_Say_Factos) May 25, 2022