दिखने वाला है केएल राहुल 2.0, अब आईपीएल में भी मिडल ऑर्डर में खेलेंगे राहुल!
केएल राहुल ने मिडल ऑर्डर में खेलते हुए काफी सफलता हासिल की है और अब शायद वो ना सिर्फ आईपीएल बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मिडल ऑर्डर में ही नजर आएंगे।
केएल राहुल साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरे पर वो तीन वनडे मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे और फिर प्रोटियाज़ के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में भी खेलते हुए दिखेंगे। राहुल ने पिछले कुछ समय से मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है और अपनी उपयोगिता साबित भी की है ऐसे में अब वो ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी मिडल ऑर्डर में खेलते हुए दिख सकते हैं।
केएल राहुल अपने करियर को वापस पटरी पर लाने के लिए पूर्ण रूप से मिडल ऑर्डर बल्लेबाज बन सकते हैं और फैंस तो उनके इस फैसले का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर केएल राहुल 2.0 भी ट्रेंड कर रहा है। इसकी संभावना इसलिए भी बढ़ती जा रही है क्योंकि वो न केवल तीन वनडे मैचों में विकेटकीपिंग संभालेंगे बल्कि टेस्ट मैचों में भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। ईशान किशन ने भी 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है, लेकिन अंदरूनी जानकारी से पता चलता है कि राहुल विकेटकीपिंग के लिए ईशान की तुलना में पसंदीदा विकल्प होंगे।
Trending
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीज़न में, राहुल पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि हो सकता है कि आगामी आईपीएल सीजन में राहुल मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में ही दिखें। राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं और अभी तक वो टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आए हैं लेकिन आगामी सीजन से उनके मध्य क्रम में खेलने की उम्मीद है।
Kl Rahul is likely to bat in the middle order across all format including IPL as well! #India #IPL2024 #LSG #T20WorldCup2024 #KLRahul pic.twitter.com/9T0oK8kYP2
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 13, 2023
Also Read: Live Score
एक सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा, "वो खुद को सभी प्रारूपों में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में विकसित करना चाहते हैं और खुद को वहां स्थापित करना चाहते हैं।" अपने करियर के अधिकांश समय सलामी बल्लेबाज रहने के बावजूद - उन्होंने अपने नौ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 44 टेस्ट, 23 वनडे और 55 टी- 20 इंटरनेशन में भारत के लिए ओपनिंग की है। राहुल कथित तौर पर इस बदलाव के बारे में गंभीर हैं और उनका लक्ष्य केवल मध्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करना है। राहुल ने आईपीएल में भी मध्यक्रम में खेलने का फैसला इसलिए किया है ताकि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खुद को मुकाबले में ला सकें। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस कार्य में सफल हो पाते हैं या नहीं।