KL Rahul won’t be available for the first two matches of Asia Cup 2023 says Rahul Dravid (Image Source: IANS)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप-2023 के पहले दो मैच खेलते नजर नहीं आएंगे। भारतीय क्रिकेट फैंस को जिसका डर था वही हुआ है, एशिया कप के आगाज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बताया कि टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान द्रविड़ ने कहा, "केएल राहुल की फिटनेस पर काम किया जा रहा है लेकिन वो एशिया कप के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। एनसीए अगले कुछ दिनों तक उनकी देखभाल करेगा। हम 4 सितंबर को फिर से मूल्यांकन करेंगे और उसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।"
भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को है। वहीं, नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया 4 सितंबर को भिड़ेगी।