Advertisement

केएल राहुल, कुलदीप यादव ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में किया कमाल,टॉप 10 में हुए शामिल

दुबई, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और गेंदबाज कुलदीप यादव सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में अपने-अपने क्षेत्र में शीर्ष-10 में शामिल हैं।  राहुल बल्लेबाजों की रैंकिंग में...

Advertisement
KL Rahul and Kuldeep Yadav
KL Rahul and Kuldeep Yadav (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 12, 2019 • 11:27 PM

दुबई, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और गेंदबाज कुलदीप यादव सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में अपने-अपने क्षेत्र में शीर्ष-10 में शामिल हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 12, 2019 • 11:27 PM

राहुल बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है। न्यूजीलैंड के कोलिन मनुरो दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल तथा एरॉन फिंच क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

Trending

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 445 अंकों के साथ 55वें स्थान पर आ गए हैं। बेयरस्टो ने इससे पहले रैंकिंग में इतने अंक कभी हासिल नहीं किए। वहीं सैम बिलिंग्स को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह 56 स्थान आगे बढ़ते हुए 84वें स्थान पर आ गए हैं।

गेंदबाजों की बात की जाए तो कुलदीप पांचवें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पहले स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के शादाब खान, इंग्लैंड के आदिल राशिद और पाकिस्तान के इमाद वसीम अगले तीन स्थान पर हैं।

आईसीसी टीम रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ा है। वेस्टइंडीज सातवें स्थान पर ही बनी हुई है।
 

Advertisement

Advertisement