हेइनरिक क्लासेन ()
11 फरवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। हेइनरिक क्लासेन ने भारत के खिलाफ चौथे वनडे में कमाल की पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिला दी। शानदार 43 रन की पारी खेलने वाले हेइनरिक क्लासेन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
अपनी पारी दौकान हेइनरिक क्लासेन ने क्रिकेट फैन्स का अपने शॉट्स के जरीए काफी मनोरंजन किया।हेइनरिक क्लासेन ने कल चौथे वनडे में भारत को अकेले दम पर अपनी पारी से हरा दिया। क्लासेन ने 27 गेंद पर 43 रन की पारी खेली।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS