Advertisement

घुटने की चोट के कारण वर्ल्ड टी- 20 से बाहर हुए मलिंगा

कोलकाता, 18 मार्च | श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा घुटने की चोट से नहीं उबर पाए हैं और इसीलिए, वह अब टी-20 विश्व के बाकी बचे मुकाबलों में टीम के लिए साथ नहीं खेल पाएंगे। मलिंगा (32) गुरुवार को

Advertisement
घुटने की चोट के कारण वर्ल्ड टी- 20 से बाहर हुए मलिंगा
घुटने की चोट के कारण वर्ल्ड टी- 20 से बाहर हुए मलिंगा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 18, 2016 • 07:54 PM

कोलकाता, 18 मार्च | श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा घुटने की चोट से नहीं उबर पाए हैं और इसीलिए, वह अब टी-20 विश्व के बाकी बचे मुकाबलों में टीम के लिए साथ नहीं खेल पाएंगे। मलिंगा (32) गुरुवार को हुए मुकाबले में अफगानिस्तान खिलाफ अपनी टीम के साथ नहीं खेल पाए थे और उन्हें शुक्रवार को घर वापस लौटना पड़ा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 18, 2016 • 07:54 PM

श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, "श्रीलंका की टीम प्रबंधन ने अपने दौरे में यह देखा है कि घुटने की चोट से जूझ रहे मलिंगा ठीक नहीं हो पा रहे हैं और इसीलिए उन्हें कोलंबो वापस जाने की सलाह दी गई है।"

श्रीलंका ने अभी तक इस बात को कोई जानकारी नहीं दी है कि वह मलिंगा की जगह किसे टीम में शामिल करेंगे। बयान में आगे कहा गया, "टीम के बाकी बचे खिलाड़ियों के साथ टी-20 विश्व कप के लिए अभ्यास आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी रहेगा और चयनकर्ता इसी में से एक बेहतर खिलाड़ी को मलिंगा की जगह चुनेंगे, जो टूर्नामेंट में खेल रही टीम के साथ शामिल होगा।" श्रीलंका का अगला मुकाबला रविवार को वेस्टइंडीज के साथ है।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement