Cricket Image for Know More About Sanjana Ganesan The Cricket Anchor Who Is Set To Marry Jasprit Bum (Image Source: google)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शादी के बंधन में बंध रहे हैं। खबरों की मानें तो बुमराह 14 या फिर 15 मार्च को गोवा में संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी करने वाले हैं। संजना गणेशन को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल उठ रहे हैं। 28 वर्षीय संजना गणेशन टीवी होस्ट हैं।
संजना को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्पेशल शो नाइट क्लब भी होस्ट करते हुए देखा गया है। इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य शो को होस्ट किया है। संजना गणेशन ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत लोकप्रिय रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 7 से की थी।
