Advertisement

VIDEO: बेंगलुरु की छेड़छाड़ घटना पर कोहली हुए इमोशनल, कही दिल की बात

नई दिल्ली, 7 जनवरी )| क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को नए साल की शाम को बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की निंदा की है। कोहली ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर के

Advertisement
VIDEO: बेंगलुरु की छेड़छाड़ घटना की कोहली ने निंदा की
VIDEO: बेंगलुरु की छेड़छाड़ घटना की कोहली ने निंदा की ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2017 • 12:00 AM

नई दिल्ली, 7 जनवरी )| क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को नए साल की शाम को बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की निंदा की है। कोहली ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर के जरिए एक संदेश में कहा है कि जो आदमी महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकता, उसे अपने आप को पुरुष कहने का अधिकार नहीं है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2017 • 12:00 AM

BREAKING: बतौर खिलाड़ी धोनी हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर, यह खिला़ड़ी दे रहा है धोनी को टक्कर

कोहली ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "बेंगलुरु में जो कुछ भी हुआ वह बेहद परेशान करने वाला था। लड़कियों के साथ ऐसा होते देखना और लोगों का कुछ न करना, मेरा मनाना है कि यह कायरता है। उन लोगों को अपने आप को पुरुष कहने का कोई अधिकार नहीं है।" कोहली ने उन लोगों को आड़े हाथों लिया है जो महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ के दौरान मूकदर्शक बने हुए थे।

कोहली ने कहा है, "लोग वहां खड़े थे और यह सब होते देख रहे थे क्योंकि उन्हें लगा कि महिलाओं ने ऐसे कपड़े पहने हैं तो यही सही है। यह उनकी जिंदगी है, यह उनका फैसला है और उनकी पसंद है।" दूसरे वीडियो संदेश में कोहली ने कहा, "अपनी सोच बदलो। उसके बाद आपके आसपास की दुनिया अपने आप बदल जाएगी।" कोहली ने कहा है कि महिलाओं के साथ नरमी भरा व्यवहार करना चाहिए। आगे क्लिक करके देखें VIDEO कोहली ने आखिर क्या कहा

Trending

 

 

टीम में शामिल होने के बाद युवराज ने किया ऐसा ट्वीट कि बाद में करना पड़ा डिलीट..

कोहली ने कहा, "यह कुछ लोगों के ही दिमाग में हो यह कुछ हद तक माना जा सकता है, लेकिन ऐसे समाज का होना जिसमें यह सोच व्याप्त है, निराशाजनक और परेशान करने वाली बात है और ऐसे समाज का हिस्सा होने पर मैं शर्मिदा हूं। मुझे लगता है कि पुरुषों और महिलाओं को एक समान देखने के लिए हमें अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। महिलाओं के प्रति सम्मान रखें और उनके प्रति संवेदना रखें।"

 

Advertisement

TAGS
Advertisement