Advertisement
Advertisement
Advertisement

कपिल देव की विराट कोहली को सलाह, 30 साल के हो गए हैं, अब ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत 

नई दिल्ली, 3 मार्च| भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली को अब ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है क्योंकि उनके रिफ्लैक्सेस तथा हाथ-आंख के बीच का संयोजन शायद कम

Advertisement
Virat Kohli and Kapil Dev
Virat Kohli and Kapil Dev (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 03, 2020 • 03:26 PM

नई दिल्ली, 3 मार्च| भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली को अब ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है क्योंकि उनके रिफ्लैक्सेस तथा हाथ-आंख के बीच का संयोजन शायद कम हो रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 03, 2020 • 03:26 PM

कपिल ने हिन्दी समाचार चैनल एबीपी न्यूज से कहा, "जब आप एक तय उम्र पर पहुंच जाते हो, जब आप 30 पार कर लेते हो तो आपकी आंखों पर इसका असर होता है। अंदर आती गेंदें उनकी ताकत हुआ करती थी और कोहली उन्हें फ्लिक कर चौके के लिए भेज दिया करते थे लेकिन वह इन्हीं गेंदों पर दो बार आउट हो चुके हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अपनी नजरों के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की जरूरत है।"

Trending

न्यूजीलैंड में खेले गए दो टेस्ट मैचों में कोहली ने सिर्फ 38 रन बनाए। कोहली से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। वनडे और टी-20 में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला। वह इस दौरे पर कुल 11 पारियों में सिर्फ 218 रन ही बना सके।

पूर्व कप्तान ने कहा, "जब बड़े खिलाड़ी इनस्विंग गेंदों पर बोल्ड और एलबीडब्ल्यू आउट होने लगते हैं तो तब आपको उन्हें कहना होता है कि आप ज्यादा प्रैक्टिस करो। यह बताता है कि आपकी नजरें और रिफलेक्सेस थोड़े कम हो गए हैं और बहुत जल्दी आपकी मजबूती आपकी कमजोरी में बदल सकती है।

उन्होंने कहा, "18-24 के बीच आपकी आंखें एक दम शीर्ष स्तर पर रहती हैं। यह निर्भर करता है कि आप उन पर कैसे काम करते हैं।" 
 

Advertisement

Advertisement