19 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह का मानना है कि कप्तान विराट कोहली और चीफ कोच अनिल कुंबले के पास एक नए युग में प्रवेश करने का मौका है जहां भारतीय क्रिकेट टीम को जीतने के लिए पूरी तरह से स्पिन की अनुकूल पिच की जरूरत नहीं है।
जरूर पढ़ें: डीविलियर्स ने किया सनसनीखेज खुलासा, इन खबरो से हुए परेशान
भारत को इस साल अपने घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टेस्ट मैच खेलने हैं और इस तरह की पिचें टीम इंडिया को भी नुकसान पहुंचा सकती है।
भज्जी ने कहा कि “ बीते चार से पांच सालों में उस समय रहे टीम मैनेजमैंट ने ऐसा पिचों को तवज्जो दी जहां टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर खत्म हो जाएं। लेकिन मेरा मानना है कि अनिल भाई और विराट दोनों पॉजिटिव इंसान हैं जो अच्छी टेस्ट पिचों पर खेलना पसंद करेंगे। जहां टेस्ट के नतीजे चौथी शाम या पांचवें दिन लंच के बाद आए।'