Advertisement

कोहली और कुंबले को हरभजन सिंह ने दिया सलाह, महान बनना है तो ऐसे जीते टेस्ट मैच

19 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह का मानना है कि कप्तान विराट कोहली और चीफ कोच अनिल कुंबले के पास एक नए युग में प्रवेश करने का मौका है जहां भारतीय क्रिकेट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 19, 2016 • 17:13 PM
कोहली और कुंबले के बारे में हरभजन सिंह ने खोले ये राज
कोहली और कुंबले के बारे में हरभजन सिंह ने खोले ये राज ()
Advertisement

19 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह का मानना है कि कप्तान विराट कोहली और चीफ कोच अनिल कुंबले के पास एक नए युग में प्रवेश करने का मौका है जहां भारतीय क्रिकेट टीम को जीतने के लिए पूरी तरह से स्पिन की अनुकूल पिच की जरूरत नहीं है।

जरूर पढ़ें: डीविलियर्स ने किया सनसनीखेज खुलासा, इन खबरो से हुए परेशान

Trending


भारत को इस साल अपने घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टेस्ट मैच खेलने हैं और इस तरह की पिचें टीम इंडिया को भी नुकसान पहुंचा सकती है।
भज्जी ने कहा कि “ बीते चार से पांच सालों में उस समय रहे टीम मैनेजमैंट ने ऐसा पिचों को तवज्जो दी जहां टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर खत्म हो जाएं। लेकिन मेरा मानना है कि अनिल भाई और विराट दोनों पॉजिटिव इंसान हैं जो अच्छी टेस्ट पिचों पर खेलना पसंद करेंगे। जहां टेस्ट के नतीजे चौथी शाम या पांचवें दिन लंच के बाद आए।'

हरभजन ने कहा, 'हमें इसकी बडी तस्वीर की ओर देखना चाहिए। क्या ढाई या तीन दिन के भीतर जीतने से हमें कुछ हासिल हो रहा है। क्या हम अपने बल्लेबाजों के साथ ठीक कर रहे हैं जो पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान संघर्ष करते दिखे थे।

उन्होंने कहा, 'हम इसे टेस्ट क्रिकेट क्यों कहते हैं क्योंकि यह पहले दिन से लेकर पांचवें दिन तक हर लेवल पर आपके कौशल की परीक्षा लेता है। इससे प्रत्येक को इस लेवल पर सफल होने का उचित मौका मिलना चाहिए।'

भज्जी ने कहा, ' साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में हुए अंतिम टेस्ट के अलावा बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेरे हिसाब से ऐसे ही अगर स्पिन पिच का इस्तेमाल होता रहा तो टीम इंडिया को खमियाजा भी उठाना पड़ सकता है। इसका नजारा नागपुर में हुए वर्ल्ड टी20 के पहले मुकाबले में देखने को मिला था। जहां मिश सेंटनर और ईश सोढ़ी प्रभावी साबित हो सकते हैं।'


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS