कोहली ने अतिरिक्त रनों से भी कम रन बनाये, पुजारा का प्रदर्शन भी खराब
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में लचर बल्लेबाजी
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.) । विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में लचर बल्लेबाजी करके खराब प्रदर्शन के कुछ नये रिकार्ड बना लिये। कोहली ने इस श्रृंखला की दस पारियों में 13.40 की औसत से केवल 134 रन बनाये, जो कि अतिरिक्त रन से भी कम थे। भारत के खाते में 177 अतिरिक्त रन जुड़े। कोहली की तरह शिखर धवन(122) और स्टुअर्ट बिन्नी(118) ने अतिरिक्त रनों से कम रन बनाये।
बल्लेबाजी क्रम में चोटी के चार बल्लेबाजों जिन्होंने किसी टेस्ट श्रृंखला की दस या इससे अधिक पारियां खेली हों, उनके खराब प्रदर्शन की सूची में कोहली दूसरे नंबर पर है। संयोग से रिकार्ड भारत के ही चंदू सरवटे के नाम पर था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के 1947-48 के दौरे में दस पारियों में केवल 100 रन बनाये थे।
Trending
वहीं, पुजारा का नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड में प्रदर्शन सबसे खराब रहा। पुजारा ने दस पारियों में 22-20 की औसत से 222 रन बनाये। इंग्लैंड में कम से कम पांच या इससे अधिक पारियां खेलने वाले भारत के नंबर तीन बल्लेबाज का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2007 में छह पारियों में 126 रन बनाये थे लेकिन उनका औसत पुजारा से थोड़ा बेहतर 25 . 20 था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप