Advertisement

डेविड वॉर्नर ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया तीनों फॉर्मेट्स में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज  

नई दिल्ली, 22 जून| ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और हमवतन स्टीवन स्मिथ के बीच मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा। भारत को इस साल के आखिर

Advertisement
David Warner
David Warner (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 22, 2020 • 03:26 PM

नई दिल्ली, 22 जून| ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और हमवतन स्टीवन स्मिथ के बीच मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा। भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे चार मैचों में की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उसने 2-1 से सीरीज जीती थी, जोकि ऑस्ट्रेलिया में उसकी पहली सीरीज जीत थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 22, 2020 • 03:26 PM

वॉर्नर ने इंडिया टूडे से कहा, "कोहली और स्मिथ के बीच तुलना में, वे दोनों स्पष्ट रूप से तीनों फॉर्मेट्स में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से हैं। आगामी सीरीज में उनके बीच एक शानदार मुकाबला होने वाला है।"

Trending

उन्होंने कहा, "हमारे लिए, यह ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत है। हम इसे व्यक्तिगत मुकाबले के रूप में नहीं देखते हैं। अगर यह व्यक्तिगत है तो फिर यह गेंदबाज बनाम बल्लेबाज है। अंत में हमें अच्छा करना है। ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने के लिए हमें अपनी लाइन और लेंथ के बारे में पता है। उम्मीद है कि गेंद और बल्ले के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।"

स्मिथ ने हाल में कहा था कि पिछले कुछ महीनों में कोहली ने काफी सुधार किया है।

उन्होंने कहा था, " मैंने उनसे (विराट) मैदान के बाहर बातचीत की है और हाल के दिनों में कुछ संदेशों के माध्यम से यह जानने की कोशिश की है कि भारत में चीजें कैसे चल रही है। वह एक शानदार इंसान है और हम दोनों मैदान पर कड़ी मेहनत करते हैं और यह खेल का एक हिस्सा है।"

उन्होंने कहा था, "वह एक शानदार इंसान है और उन्होंने जिस तरीके से भारतीय टीम का नेतृत्व किया है, वह अद्भुत है।"
 

Advertisement

Advertisement