रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुल्लांपुर में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में विराट कोहली ने एक रनआउट के बाद ऐसा जश्न मनाया कि सबकी नजरें उन्हीं पर टिक गईं।
पंजाब की पारी के दौरान नेहल वढेरा और जोश इंग्लिस के बीच भारी गड़बड़ देखने को मिली। दोनों बल्लेबाज़ दौड़ते हुए एक ही छोर पर पहुंच गए और फिर विराट कोहली और टिम डेविड ने मौके का फायदा उठाते हुए शानदार अंदाज में वढेरा को रनआउट कर दिया। नेहल सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने।
जैसे ही विकेट गिरा, विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। कोहली ने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया और कुछ खास इशारा भी किया, जो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि विराट ने यह जश्न किसी को टारगेट करते हुए मनाया, हालांकि साफ तौर पर यह नहीं बताया गया कि उनका इशारा किसकी ओर था। फैंस ने भी कोहली के इस अंदाज पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।