Virat Kohli (Twitter)
नई दिल्ली, 26 मई| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अगर वह इस समय खेल रहे होते तो वो और विराट कोहली दोस्त भी होते और दुश्मन भी।
अख्तर ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, "हम दोनों पंजाबी हैं बड़े दिलवाले..हम मैदान के बाहर अच्छे दोस्त होते और मैदान के अंदर दुश्मन।"
उन्होंने कहा, "विराट के साथ है कि अगर आप उनसे लड़ाई करते हो तो वो और ज्यादा फोकस हो जाते हैं। इसलिए उन्हें आउट करने के लिए मैं उनका फोकस तोड़ता। मैं उनके सिर पर चढ़ता। अपने बेहतरीन तेजी से मैं उन्हें गेंद को कट करने और पुल करने को मजबूर करता क्योंकि उनके पास यह दोनों शॉट्स नहीं हैं।"