कोहली का इयान हिली को मुंह तोड़ जबाव, दिया ऐसा बयान की खामोश हो जाएगें इयान
बेंगलुरू, 7 मार्च | आस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान इयान हिली के बयान को भारतीय कप्तान विराट कोहली तवज्जो नहीं देना चाहते हैं। हिली ने हाल ही में कहा था कि मैदान पर हरकतों को देखते हुए उनकी नजरों में भारतीय
बेंगलुरू, 7 मार्च | आस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान इयान हिली के बयान को भारतीय कप्तान विराट कोहली तवज्जो नहीं देना चाहते हैं। हिली ने हाल ही में कहा था कि मैदान पर हरकतों को देखते हुए उनकी नजरों में भारतीय कप्तान का सम्मान कम होने लगा है।
कोहली ने इसके जवाब में कहा है कि एक व्यक्ति के कुछ कहने से उन पर असर नहीं पड़ता है। हिली ने रेडियो पर कहा था कि मैदान पर अपने अति आक्रामक रवैये और हरकतों के कारण उनकी नजरों में कोहली का सम्मान कम होने लगा है। अश्विन ने तोड़ा बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के बने किंग
कोहली ने बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारत में सवा अरब लोग हैं। एक शख्स के बयान का मेरे जीवन पर असर नहीं पड़ेगा। आपको यूट्यूब पर वह घटना देखनी चाहिए जब हिली को लेग स्टंप की गेंद पर आउट दिया गया था।" उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि उन्होंने मेरे अंपायर के साथ हुए वाकए के बारे में कुछ कहा है। मेरा मानना है कि आप सभी को यूट्यूब पर वह वीडियो देखना चाहिए, वो सब कुछ बयां कर देगा।" रिद्धिमान साहा ने लपका एक और हैरान करने वाला कैच, ऐसा कैच जिसने हैरान किया क्रिकेट जगत को
Trending