विराट कोहली ने लॉन्च की एफसी गोवा की नई होम जर्सी Images (twitter)
गोवा, 24 सितम्बर | भारत के सबसे बड़े यूथ आइकॉन और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को यहां के बोम्बोलिम एथलेटिक ग्राउंड में आयोजित एक समारोह के दौरान 2019/20 सीजन के लिए एफसी गोवा की नई होम जर्सी लॉन्च की। कोहली एफसी गोवा क्लब के सह-मालिक हैं।
दो बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की रनर-अप रह चुकी एफसी गोवा ने नई होम जर्सी के साथ-साथ नए सीजन के लिए अपना नया वार्षिक कैम्पेन भी लांच किया, जिसे 'बी गोवा' नाम दिया गया है। इस समारोह में करीब 3000 लोग शामिल हुए।
यह कैम्पेन एफसी गोवा के फुटबालिंग फिलोसॉफी की आइडोलॉजी को मजबूती प्रदान करेगा, जिसमें जीतने की ललक और इस सुंदर खेल को पूरे साहस और जोश के साथ खेलना प्रमुख है। यह कैम्पेन यह भी दर्शाता है कि गोवा के लोग अपने आप में मस्त रहने वाले हैं।