Virat Kohli (Twitter)
नई दिल्ली, 16 मई| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के अलावा भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से आगे रखेंगे।
पीटरसन ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज और कॉमेंटेटर पॉमी एमबांग्वा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा कि लक्ष्य की पीछा करते हुए कोहली के आंकड़े उन्हें इन दोनों बल्लेबाजों से आगे रखते हैं।
पीटरसन ने कहा, "कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं। दबाव में रहते हुए उन्होंने जितनी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत दिलाई है उसकी तुलना में स्मिथ तो उनके आस-पास भी नहीं हैं।"