Kolkata coach Jacques Kallis laments bowlers' poor show after loss to Gujarat ()
कोलकाता, 22 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात लायंस के खिलाफ मिली हार के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस ने अपने गेंदबाजों के बुरे प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है। कोलकाता ने शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे। गुजरात की टीम ने अपने कप्तान सुरेश रैना की बेहतरीन पारी के दम पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
गुजरात की टीम एक समय 122 पर ही अपने पांच विकेट खो बैठी थी। एक छोर संभाले खड़े रैना ने 46 गेंदों में 84 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
कोलकाता के सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, नाथन कल्टर नाइल और क्रिस वोक्स सभी ने दस रन से ज्यादा के औसत से रन लुटाए। युवा चाइनामैन कुलदीप यादव हालांकि कोलकाता के लिए कुछ बेहतर कर सके। उन्होंने 8.25 की औसत से रन खर्च किए।