भारत के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदानों में से एक कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है और पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने फैंस का भरपूर मनोरंजन भी किया। हालांकि, इस दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में कप्तान शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह भी पहुंचे हुए थे।
इसी दौरान वहां मौजूद एक फैन ने गिल के पिता लखविंदर सिंह से बेहद निजी सवाल पूछ लिया। इस समय सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये फैन गिल के पापा से पूछता है कि उनके बेटे की शादी कब होगी?
लखविंदर सिंह अपनी सीट पर एक बच्चे के साथ बैठकर मैच देख रहे थे, तभी ये उत्साही फैन उनके पास पहुंचा। उसने पहले शिष्टाचार से उनका अभिवादन किया और तुरंत बाद सवाल दाग दिया कि वो शुभमन की शादी की योजना कब बना रहे हैं। इस अप्रत्याशित सवाल पर गिल के पिता मुस्कुरा दिए और शांत स्वर में जवाब दिया कि शादी से जुड़ा फैसला पूरी तरह शुभमन पर निर्भर है और परिवार की ओर से इस विषय पर कोई दबाव नहीं है।
Fans at Eden Garden are asking Lakhwinder uncle about when Shubman Gill will get married. pic.twitter.com/7kGXMH4gwP
— Ahmed Says (@AhmedGT_) November 14, 2025