चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने एक बड़ा खुलासा किया है। रसल ने कहा है कि हर क्रिकेट की तरह वो भी मैदान पर जब भी एंट्री लेते हैं तो कुछ टोटके जरूर करते हैं।
केकेआर (Kolkata Knight Riders) के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) और तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने अपने टोटके और अंधविश्वास को लेकर हर राज़ से पर्दा उठाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये दोनों खिलाड़ी कई खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में जब मावी आंद्रे रसल से उनके अन्धविश्वासी होने पर सवाल पूछते हैं तो कैरेबियाई ऑलराउंडर मुस्कुराते हुए जवाब देता है कि, 'हां मैं अन्धविश्वासी हूं, जैसे कि हर खिलाड़ी होता है। मैच के दौरान जब मैं मैदान पर उतरता हूँ, तो बाएं पैर को सबसे पहले रखता हूं और जब भी कोई गेंदबाज मुझे गेंदबाजी करने के लिए आता है, तो मैं बल्ले को 4 बार पिच पर टैप करता हूं।'