Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने डॉल्फिंस को 36 रन से हराया

रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी और स्पिनर्स की फिरकी की मदद से कोलकाता

Advertisement
Robin Uthappa
Robin Uthappa ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 12:14 PM

29 सितंबर/हैदराबाद (CRICKETNMORE) :रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी और स्पिनर्स की फिरकी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने डॉल्फिंस को 36 रन से हरा दिया। 188 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही डॉल्फिंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 151 रन ही बना सकी।  कोलाकाता की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है औऱ डॉल्फिंस चैंपियंस लीग 2014 से बाहर हो चुकी है। चार मैचों में यह कोलकाता की लगातार चौथी जीत है वही डॉल्फिंस की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है। 55 गेंदों में 85 रन की बेहतरीन पारी खेलने के लिए रॉबिन उथप्पा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 12:14 PM

जीत के लिए 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉल्फिंस की शुरूआत काफी खराब रही और टीम के 2 बल्लेबाज केवल 6 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए। डॉल्फिंस को कमरों देलपार्ट (0) और कोड़ी चेट्टी (1 रन) के रूप में पहले दो झटके लगे। सलामी बल्लेबाज मोर्ने वैन वीक ने 28 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। डॉल्फिंस के लिए खाया जोंड़ो ने 32 रन और अंदिले फेह्लुकवायो ने 37 रन की पारी खेली। इन सब के अलावा डॉल्फिंस का कोई औऱ बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने 3,युसुफ पठान ने 2 और कुलदीप यादव,पीयूष चावला और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया।

Trending


इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। कोलकाता को पहला झटका गंभीर के रूप में लगा। गंभीर ने 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से केवल 12 रन की पारी खेली। रोबर्ट फ्रीलिंक ने उनका वापस पवेलियन भेजकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद क्रीज पर आए हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस भी केवल 6 रन ही बना सके उन्हें क्रेग अलेक्जेंडर ने आउट किया । 34 रन के स्कोर पर कैलिस के आउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे की जोड़ी ने कोलकाता की पारी को संभाला औऱ बड़े स्कोर तक लेकर गए। उथप्पा ने 55 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेली और वहीं मनीष पांडे भी पीछे नहीं रहे औऱ उन्होंने 47 गेंदों में से 5 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 76 रन की पारी खेली। दोनों की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में कोलकाता ने 2 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement