Advertisement

आईपीएल 2016 : यूसुफ पठान का धमाका, कोलकाता ने बेंगलोर को 5 विकेट से दी मात

बेंगलोर, 2 मई | यूसुफ पठान (नाबाद 60) और आंद्रे रसेल (39) की अहम समय पर खेली गई आतिशी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को

Advertisement
आईपीएल 2016 : यूसुफ पठान का धमाका, कोलकाता ने बेंगलोर को 5 विकेट से दी मात
आईपीएल 2016 : यूसुफ पठान का धमाका, कोलकाता ने बेंगलोर को 5 विकेट से दी मात ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 03, 2016 • 12:08 AM

बेंगलोर, 2 मई | यूसुफ पठान (नाबाद 60) और आंद्रे रसेल (39) की अहम समय पर खेली गई आतिशी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया। एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 30वें मैच में बेंगलोर ने कोलकाता को 186 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 20वें ओवर की पहली गेंद पर पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पठान ने अपनी पारी में 29 गेंदें खेलते हुए छह चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं रसेल ने अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका लगाया। इसके अलावा दोनों ने चौथे विकेट के लिए 7.2 ओवर में 13.09 की औसत से 96 रनों की साझेदारी की जोकि कोलकाता की जीत का कारण बनी। पठान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बेंगलोर ने के. एल. राहुल द्वारा 32 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों और कप्तान विराट कोहली की 44 गेंदों में 52 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 185 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को स्टुअर्ट बिन्नी ने पहला झटका दिया। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोबिन उथप्पा (1) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद गंभीर ने क्रिस लीन (18) के साथ पारी को संभाला और टीम का स्कोर 34 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर लीन युजवेन्द्र चहाल का शिकार हो गए।

इसके बाद गंभीर ने तेज खेलना शुरू किया। दूसेर छोर पर खड़े मनीष पांडे (8) एक-एक रन लेकर कप्तान को स्ट्राइक दे रहे थे। श्रीनाथ अरविन्द ने 66 के कुल स्कोर पर गंभीर को पगबाधा कर उनकी पारी का अंत किया। गंभीर के बाद पांडे भी 69 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

कोलकाता संकट में थी लेकिन पठान और रसेल के तूफान ने मैच में कोलकाता की वापसी करा दी। जब यह दोनों बल्लेबाज क्रिज पर थे तब टीम को 60 गेंदों में 117 रनों की दरकार थी। दोनों ने बेंगलोर के गेंदबाजों की कमजोर और दिशाहीन गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए चौके-छक्कों की बरसात की।

इस साझेदारी को चहाल ने तोड़ा। रसेल उनकी गेंद को सीमा पार भेजने के चक्कर में बिन्नी के हाथों लपके गए। रसेल जब आउट हुए तब टीम को 15 गेंदों में 21 रनों की जरूरत थी।

पठान ने 19वां ओवर लेकर आए शम्सी पर एक छक्का और एक चौका मार जीत के अंतर को कम किया। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव (नाबाद 10) ने भी एक चौका जड़ा। यादव ने ही 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मार कोलकाता को जीत दिला दी।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। टीम में वापसी कर रहे क्रिस गेल (7) दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में र्मोने मोर्केल का शिकार बने।

इसके बाद राहुल और कोहली ने टीम को शुरुआती झटके से उबारा और दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। राहुल को पीयूष चावला ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर 92 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे अब्राहम डिविलियर्स (4) कुछ खास नहीं कर पाए और 109 के कुल स्कोर पर चावला का शिकार बने।

इसके बाद शेन वाटसन (34) कोहली का साथ देने आए। दोनों जब एक अच्छी साझेदारी की तरफ बढ़ रहे थे तभी कोहली को मोर्केल ने 129 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। अंत में सचिन बेवी (16) और वाटसन ने तेजी से रन बटोरे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 2.2 ओवर में 38 रन जोड़ डाले। 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर सचिन पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए स्टुअर्ट बिन्नी ने अंतिम ओवर की तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मार कर टीम को 180 के पार पहुंचाया। वह ओवर की पांचवी गेंद पर पेवलियन लौटे गए।

वाटसन ने अपनी पारी में 21 गेंदों का सामना करते हुए में पांच चौके और एक छक्का लगाया। वह 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 03, 2016 • 12:08 AM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement